सुदूर वनांचल क्षेत्र में पुल, पुलिया और सड़क निर्माण होने से कनेक्ट होंगे गांव, ग्रामवासियों को आवागमन में होगी सुविधा

प्रदेश के वन,परिवहन, आवास पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहुंचकर वहां के विकास कार्य के लिए 1 करोड़ो 29 लाख 73 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री अकबर ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम गाड़ाघाट के कपिलधारा नाला में 35.07 लाख के लागत से पुलिया निर्माण कार्य और 22.56 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम छूही में 29.05 लाख की लागत से हाफ नदी से बड़े दैहान तक सीसी रोड निर्माण कार्य और ग्राम गुडली में 43.05 लाख की लागत से कुदाल नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास और भूमिपूजन किया।मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में विकास के लिए लगातार निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। एक गांव से दूसरे गांव कनेक्ट करने के लिए पुल पुलिया और सीसी रोड निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं जिससे ग्रामवासी को आवागमन में सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि कपिलधारा नाला में सीसी रोड निर्माण और पुलिया के बन जाने से ग्राम वासियों को गाढ़ा घाट से देवगांव, बोक्काखार आनेदृजाने में सुविधा होगी। वही बड़े दैहान कुदाल नाला पर पुलिया निर्माण होने से सुविधाओं का विस्तार होगा।मंत्री मोहम्मद अकबर सुदूर वनांचल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं और ग्रामवासियों से मिलकर वहां की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं इसके साथ ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। इस दौरान मंत्री अकबर ने गाड़ाघाट, छुई और गुडली में ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनसे चर्चा कर वहां की मांग, शिकायत और समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि उनकी मांग पर पुलिया और रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इसके निर्माण होने के बाद उनके आवागमन की समस्या दूर होगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से आवेदन भी लिए। इस अवसर पर बोड़ला जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, गंगोत्री योगी, पीताम्बर वर्मा, राजेश शुक्ला, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।