रायपुर BIG ब्रेकिंग: कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़

कांकेर के रावघाट में SSB और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है, जिसमें एसएसबी के जवान के घायल होने की सूचना मिली है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली भी मारे गए हैं. मुठभेड़ में एसएलआर समेत 12 बोर की रायफल भी पुलिस ने जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक ये मुठभेड़ कांकेर जिले के रावघाट थाना तरोकी में हुई है.