गरियाबंद : दशपुर जलाशय मे मिला शव
गरियाबंद : चार दिनो से लापता पचास वर्षीय अधेड व्यक्ति का शव बुधवार दोपहर में दशपुर बांध में तैरती हुई मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से पन्द्रह किलोमीटर दूर ग्राम दशपुर निवासी नरेश सिंग पिता पुसउ गोड उम्र 50 साल बीते 21 जनवरी को भैंस खोजने के लिये घर से निकला हुआ था परतु मंगलवार तक घर वापस नही लौटने की स्थिति में नरेश सिंग का पुत्र पुनम सिंग ने ग्रामीणो से अपने पिता नरेश सिंग के चार दिनो से घर नही लौटने की बात कहते हुये उन्हे अपने पिता को तलाशने मे सहयोग करने की बात कही। तब ग्राम वासियो ने पुनम सिंग के साथ मिलकर आसपास के जंगलो में तलाश करना शुरू किये। तलाशी में गांव से एक किलोमीटर दूर दशपुर बांध के मेंड मे नरेश सिंग का कपडा और चप्पल बरामद हुआ वही नरेश सिंग का शरीर मृत अवस्था में तैरता हुआ देखी गई। घटना की जानकारी ग्रामीणो ने तत्काल पुलिस विभाग को दी। पुलिस विभाग मौके पर पहुचकर मृतक का शरीर जलाशय से बाहर निकाला। जलाशय से बाहर रखे कपडे और चप्पल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक अपना भैस को पानी में तैरते देखा तभी अपने कपडे और चप्प्ल उतारकर भैस को निकालने के लिये बांध के अंदर गया होगा जिससे मवेशी तो बाहर आ गया परतु स्वयं बाहर नही आ पाया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस विभाग ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।