सुकमा में पुलिस से मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, कई बड़े कैडर घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली का शव इंसास रायफल के साथ बरामद किया है. इस एनकाउंटर में कई कुख्यात नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. वहीं, दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. सुरक्षा बल की संयुक्त ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के डब्बाकोंटा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. यहां सर्चिंग पर निकले जवानों सामना नक्सलियों के एक समूह से हो गया. नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें नक्सलियों के कई शीर्ष कैडर के घायल होने की खबर है.
शव बरामद
सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कोबरा बटालियन, एसटीएफ और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं. जवानों की सर्चिंग जारी है.