भिलाई : डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल नंदिनी की छात्रा समीक्षा शास्त्री को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल और उसकी पत्नी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल आरएस पालीवाल और पीटीआई पत्नी मीना पालीवाल के खिलाफ धारा 306, 34 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने घटना के बाद मृतका के पिता का बयान तो पहले ही ले चुकी थी जो खुद उसी स्कूल के शिक्षक है। सुसाइड नोट में प्रिंसिपल और उनकी पत्नी का नाम सामने आने के बाद जांच अधिकारी ने बुधवार को उनके बयान लिए है। उन्होंने घटना में उनकी भूमिका से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कभी भी समीक्षा शास्त्री के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जिससे उसे मानसिक परेशानी हुई हो। बल्कि वे खुद आत्महत्या की घटना से आहत हैं और इसके लिए उन्हें खेद हैं।
हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश करेंगी।जांच अधिकारी अब्दुल खान ने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का जुर्म दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।इधर छात्रा की आत्महत्या के लिए प्रिंसिपल और उनकी पत्नी का नाम सामने आने के बाद माइंस की यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रबंधन से मिलकर दोनों को स्कूल से हटाए जाने की मांग की है। इंटक और एटक ने इस संबंध में अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी के व्यवहार को लेकर पूर्व में शिकायतें मिलती रही है। इस आधार पर प्रबंधन से उन्हें पहले भी हटाए जाने की मांग की गई थी। लेकिन प्रबंधन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया। यूनियन नेताओं का कहना है कि प्रबंधन पूर्व में ही उनके खिलाफ कार्रवाई कर देता तो छात्रा की मौत की घटना को टाला जा सकता था। वहीं राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन करते हुए थाने में प्रिंसिपल व उनकी पत्नी के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की। शाम को यूनियनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ छात्र-छात्राओं ने कैंडिल मार्च निकाला।
Please comment