जगदलपुर
- रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 10 भैंसों की मौत हो गई। हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस दोपहर के वक्त जगदलपुर स्टेशन की ओर आ रही थी।
- इसी बीच भैंसों का एक झुंड पटरी में आ गया। ड्रायवर द्वारा ट्रेन को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन हादसा हो गया।
- इस घटना में 10 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
- घटना के बाद ट्रेन वहां काफी देर तक खड़ी रही।
- इस वजह से ट्रेन जगदलपुर स्टेशन भी काफी देरी से पहुंची।
- लक्ष्मीपुर स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा से निकली समलेश्वरी एक्सप्रेस रायगढ़ा से 88 किलोमीटर दूर कोरापुट की ओर आ रही थी कि राउली और टिकरी स्टेशन के बीच अचानक रेलवे ट्रैक पर भैंसों का झुंड आ गया।
- कोशिशों के बावजूद भैंसों को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद कर्मचारियों की मदद से ट्रैक को साफ कर ट्रेन को जगदलपुर के लिए रवाना किया गया।