एमी जैक्सन का बिकनी लुक हो रहा है वायरल !
एमी जैक्सन भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थी। एमी ब्रिटिश मॉडल रह चुकी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा खासकर तमिल फिल्मों में आपने एमी का फिल्मी अंदाज तो देखा होगा, आप ने अभी तक एमी का मॉडलिंग वाला अंदाज भी देखा है। एमी जितनी खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में लगती हैं उतनी हीं खूबसूरत वो साड़ी या ट्रेडशनल ड्रेस में लगती हैं। देखने में तो वो खूबसूरत हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वो हर लुक के साथ इतनी हीं खूबसूरत लगती हैं।2017 में उन्होंने बिकीनी में कई फोटोशूट करवाया है और सभी को उनका बिकिनी लुक पसंद भी आया।
एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी इस तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि सच में कुछ तो है उनमें भी तभी लोग एमी के इतने फैन होते हैं ।आज हम एमी जैक्सन की 2017 की बिकिनी पिक्स लाए हैं जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।