छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

टेकमेटा के जंगलो में नक्सली कैंप ध्वस्त,

नेद्गानल पार्क एरिया में नक्सली शहीद सप्ताह मनाने बड़े माओवादी लीडर उपस्थित हो रहे हैं कि आसूचना पर 01 जुलाई को डी0आर0जी0 एस0टी0एफ0 के 300 नफर का बल थाना मद्‌देड़, भोपालपटनम, फरसेगढ़, तोयनार क्षेत्र के जंगल पहाड़ की ओर रवाना हुये थे कि 02 जुलाई को ग्राम टेकमेटा के जंगल में माओवादियों का हथियार सुधारने का वर्कद्गाॉप मिला जहॉ से माओवादी पुलिस पार्टी को देखकर भाग गये मौके से बड़ी संखया में वर्दी, डेटोनेटर, आईईडी, काडेक्स वायर, टिकली फटाका, लेथ मशीन, ड्रिल मद्गाीन, वर्निंयर कैलिपर्स स्केल, बड़ी आरी, रिमोट आईईडी मैकेनिजम प्लास, एसएलआर स्प्रिंग, एवं माओवादी वर्दी व साहित्य मिला। पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम अन्नापुर, पिल्लूर, बन्देपारा में माओवादी स्मारक ध्वस्त किया गया ।

ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : नक्सली अपराध में संलिप्त 01 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=4IKQq34Qppo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button