छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : संचार क्रांति योजना मुख्यमंत्री ने दिया दस लाखवां स्मार्टफोन

रायपुर : राज्य सरकार की संचार क्रान्ति योजना के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित विकास यात्रा की विशाल आमसभा में कई हितग्राहियों को नि:शुल्क मोबाइल स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस योजना के तहत दस लाखवां मोबाइल फोन भी मुख्यमंत्री के हाथों आज महासमुंद में वितरित किया गया।

RAMAN SINGH 8

डॉ. सिंह ने कहा कि संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण शुरू होने के लगभग एक महीने के भीतर दस लाख महिला हितग्राहियों को हैण्डसेट का वितरण पूर्ण होना एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना में चालीस लाख बहनों और कॉलेज स्तर के पांच लाख विद्यार्थियों को मोबाइल फोन देने का लक्ष्य है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : तेजी से बदल रही बस्तर की तस्वीर : डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने महिलाओं और छात्र-छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार की योजना की शुरूआत की है। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण के लिए योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 अगस्त से मोबाइल तिहार भी मनाया जा रहा है, जो एक अक्टूबर तक चलेगा। चालू माह सितम्बर की 23 तारीख से राज्य के कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को मोबाइल फोन बांटे जाएंगे।

jk43

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 जुलाई 2018 को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित समारोह में संचार क्रांति योजना का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 30 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के तहत मोबाइल तिहार के साथ वितरण कार्य की शुरूआत की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें – जांजगीर-चांपा : हमने उन्नत कृषि को किया प्रोत्साहित, जिससे पलायन रुका : डॉ रमन

मुख्यमंत्री अब तक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा और आज महासमुंद के मोबाइल तिहार में शामिल हो चुके हैं, जहां उन्होंने प्रतीक स्वरूप कई महिलाओं को मोबाइल फोन का वितरण किया है और सेल्फी लेना भी सिखाया। संचार क्रांति योजना का संचालन छत्तीसगढ़ सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संस्था ‘चिप्स’ द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस ने 60 साल में कभी गरीबों व किसानों के लिए ना सोचा ना किया-डा. रमन सिंह

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन ने आज रायपुर में बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल फोन वितरण के लिए निर्धारित प्रत्येक केन्द्र में 8 काउन्टर बनाए गए हैं, जहां हितग्राहियों को उनके आवेदन पत्रों पर बार कोड अंकित पावती भी दी जा रही है।

हितग्राही के आने पर उन्हें ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर मौके पर ही मोबाइल फोन दिया जा रहा है। उन्हें हैण्डसेट और मोबाइल-एप्प चलाने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। बारकोड के जरिए वितरण में समय भी कम लग रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=Fa2xrX21CQU

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button