रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने प्रदेश में बेतहाशा और बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण को मान न मान मैं तेरा मेहमान की संज्ञा देते हुए कहा है कि इस महामारी की मेहमान नवाजी करते हुए प्रदेशवासी थक चुके हैं तथा इस मेहमान से बेजार प्रभावित पक्ष किसी भी हाल में छुटकारा पाने की तरकीबें ढूंढने में ही अपना सारा वक्त गुजारने की जुगाड़ में हैं।
प्रदेशवासी दहशत में जिंदगी गुजारने मजबूर हैं तथा कोरोना की दवा का बेसब्री से इन्तजार करने में व्यस्त हैं। रिजवी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बेकाबू हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं तथा दवा के इन्तजार में सभी के हाथ दुआ के लिए उठे हुए हैं। अब तो ऊपरवाला ही कुछ चमत्कार दिखा सकता है। सभी दलों के सुझाव आमंत्रित करने की नीयत प्रदेश सरकार की दिखलाई नहीं दे रही है, जो समयोचित नहीं है। प्रदेशवासी इस बिन बुलाए नाकाबिले बर्दाश्त मेहमान से परेशानहाल हैं तथा मुख पर एक ही अल्फाज है कि कोरोना (अतिथी) तुम कब जाओगे? टोटल लाकडाऊन आवश्यक हो चुका है। प्रदेश सरकार पुन: लाकडाऊन कोरोना को काबू करने आजमा कर तो देखे। ।