छत्तीसगढ़ की सुबह की सुर्खियां यहां पढ़िये
1. प्रदेश मे शुक्रवार को मिले 1579 मरीज, 15 मरीजों की हुई मौत
रायपुर में दो समेत 15 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1579 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 196 मरीज रायपुर के हैं। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2957 पहुंच गई है। जबकि रायपुर में 669 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 243999 है। एक्टिव केस 19351 है।
2. अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑन लाइन क्लास जारी रहेंगी – भूपेश बघेल
प्रदेश के स्कूलों के खुलने को लेकर चल रहे उहापोह के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा कि अभी राज्य में स्कूल नहीं खुलेंगे। जशपुर प्रवास के दौरान सीएम बघेल ने एक स्कूल का दौरा करते वक्त सरकार के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे इसलिए ऑनलाइन क्लास को जारी रखना होगा। बता दें कि सीएम बघेल ने जशपुर प्रवास के दौरान डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया
3. उत्तरप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ मे नशीली सिरप की हो रही है सप्लाई
राजधानी में बड़े पैमाने पर यूपी से नशीली सिरप लाकर खपाया जा रहा है। सिरप को सीधे शहर लाने के बजाय उसे भिलाई में डंप किया जा रहा है। वहां से थोड़ा-थोड़ा करके अलग-अलग रास्तों से रायपुर लाया जाता है। उसकी तस्करी की जाती हैं। पुलिस ने संतोषी नगर इलाके में नशीली सिरप बेचते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 150 बोतल सिरप जब्त किया है। उन्हें सिरप की सप्लाई करने वाले भिलाई के युवक की पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नशीली दवाई मामले में पिछले एक महीने के भीतर 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
4. किसानों को मिलेंगे 23 हजार करोड़, धान खरीदी और न्याय योजना से होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार यानी वर्ष 2021 में धान का बोनस यानी अंतर की राशि के रूप में किसानों को 6200 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से करीब 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जाएंगे यानी कुल 23 हजार करोड़ रुपए किसानों के जरिए बाजार में आएंगे। जो किसान इस सीजन में धान बेच रहे हैं, इस बार भी अंतर की राशि 4 किस्तों में उनके खाते में जाएगी। पिछले साल के मुकाबले 2 लाख किसान बढ़ गए हैं, इसलिए यह राशि भी बढ़ गई है। पिछले साल अंतर की राशि के रूप में किसानों के खाते में 4 किस्तों में पैसे डाले गए। इन पैसों का सीधा असर यह हुआ कि देश के कई राज्य मंदी की चपेट में थे, लेकिन किसानों के इन्हीं पैसों की वजह से प्रदेश में कारोबार प्रभावित नहीं हुआ ।
5. दस दिसंबर तक ही हैं शादी के महुर्त, फिर करना होगा 4 महीने का लंबा इंतजार
2020 में विवाह के लिए 60 दिन शुभ मुहूर्त थे, जबकि 2021 में 49 ही मुहूर्त हैं। इस साल ज्यादातर मार्च से जून के बीच थे। 10 दिसंबर के बाद कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। ऐसा ग्रह-नक्षत्र और तिथियों के फेर की वजह से है। ज्योतिषियों का कहना है कि यह साल मुहूर्तों के लिहाज से बहुत अच्छा था। ये सारे मुहूर्त कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन की भेंट चढ़ गए। अब 10 दिसंबर के बाद सीधे 4 माह बाद 22 अप्रैल से विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 2021 में विवाह करने के लिए 50 शुभ मुहूर्त होंगे।