मध्यप्रदेशग्वालियर
गरीबों को राशन पर डाका, आरोपियों पर रासुका की तैयारी

ग्वालियर: कोरोना काल के दौरान जब पूरा देश एक साथ बीमारी से लड़ने के लिए खड़ा था तब कुछ लोग अनाज की कालाबाजारी कर गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे थे । लॉकडाउन में गरीबों के लिए भेजे गए 3.07 करोड़ रुपए के राशन को ट्रांसपोर्टर मुन्नालाल अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने बाजार में बेच दिया । यह राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आवंटित किया गया था।
ग्वालियर शहर के तीन सेक्टर में रहने वाले 1.25 लाख परिवारों के लिए यह राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जारी हुआ था, जिसका एक दाना भी जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा । यह खुलासा नागरिक आपूर्ति निगम के भोपाल में पदस्थ एक अफसर की जांच में हुआ। तब आनन-फानन में ट्रांसपोर्टर पर ग्वालियर के अफसरों ने एफआईआर कराई।