वन मंत्री राजीब बनर्जी ने बताया मंत्री पद छोड़ने की वजह, बोलते ही आंखों में आ गए आंसू

पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब वन मंत्री राजीब बनर्जी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन के बाहर निकलने के बाद मीडिया ने इस्तीफे की वजह पूछी तो उनकी आंखों से आंसू आ गए।
राजीब बनर्जी ने बताया कि 2018 में ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा देना चाहते थे, क्योंकि सिंचाई विभाग का जिम्मा बिना उनसे बात किए छीन लिया गया था। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।
नम आंखों से राजीब बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे ये फैसला लेना पड़ेगा। ममता बनर्जी ने मुझे बिना किसी परामर्श के सिंचाई विभाग से हटा दिया। मुख्यमंत्री को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे उनसे एक न्यूनतम शिष्टाचार की उम्मीद थी। फैसला लेने से पहले कम से कम मुझे सूचित तो कर देना चाहिए था। मैंने लंबे वक्त तक जिस विभाग को अपनी बेहतरीन सेवाएं दीं, उसी से मुझे अलग कर दिया गया।