देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
3 फीट के अजीम मंसूरी की खत्म हुई दुल्हन की तलाश , जानिए कौन है? दुल्हन

शामली. कैराना निवासी अजीम मंसूरी को आखिरकार उनकी दुल्हनिया मिल गई है. उनकी शादी की तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है. अजीम के घरवालों ने उनकी सगाई पक्की कर दी है. 3 फीट की हाइट वाले अजीम के घरवालों ने हापुड़ पहुंचकर उसके कद वाली लड़की से उसकी सगाई पक्की कर की. अगले साल शादी होने की उम्मीद है. सगाई पक्की होने के बाद अजीम बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो शादी के बाद अपनी पत्नी को कहां लेकर जाएंगे.

पत्नी के साथ हज करने जाएंगे अजीम
मोहल्ला कुआं निवासी अजीम ने सगाई पक्की होने पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने बताया कि वह शादी होने के बाद अपनी दुल्हन को लेकर सबसे पहले हज करने जाएंगे.
ये खबर भी पढ़िए- सुहागरात पर उड़े पति के होश, पत्नि निकली किन्नर, फिर पति ने किया ये काम