IPL 2021:पृथ्वी और शिखर ने दिलाई जीत , फिर ड्रेसिंग रूम में लगाए ढुमके
शिखर ने पृथ्वी को कहा "HEAVY DRIVER "
IPL2021. आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दोनों ने चेन्नई को धुल चटा दी. मैन ऑफ द मैच रहे धवन ने 54 गेंदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं शॉ ने सिर्फ 38 गेंदों पर 72 रन बना डाले. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट लिए सिर्फ 81 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी की. इनकी पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से सात विकेट से मात दी. जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर और ड्रेसिंग रूम दोनों जगह अपनी पहेली जीत का जमकर जश्न मनाया. इस दौरान धवन और शॉ ने मिलकर ठुमके भी लगाए.
मैच के बाद शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शॉ के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बेटे, तूने मौज कर दी’ गाना बज रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में धवन ने पृथ्वी सॉ के लिए लिखा, ‘बेटा शेर हो तुम, मौज कर दी.’ वीडियो में धवन पहले शॉ की गाल खींचते हुए नजर आतें हैं और फिर उन्हें गोद में उठाने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं. इससे पहले मैच खत्म होने के बाद धवन ने जब शॉ का इंटरव्यू लिया तो दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर ठुमके भी लगाए थे.