मध्यप्रदेशदमोह
दमोह में विधानसभा उपचुनाव खत्म, अब कोरोना कर्फ्यू शुरू
दमोह: मध्यप्रदेश के शहरों में एक्टिव केस की तादाद बढ़ती जा रही है, वहीं दमोह में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग हो गयी। चुनाव की वोटिंग होते ही प्रशासन को कोरोना की याद आ गई। नेताओं की रैलियों और रोड शो में कोरोना नहीं दिखा। अब जनता को संक्रमण से बचाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर तरुण राठी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए दमोह में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। विधानसभा उपचुनाव के बीच दमोह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।
ये खबर भी पढ़ें – MP सरकार का बड़ा फैसला, 9वीं-11वीं का रिजल्ट इसके अनुसार बनेगा