मध्यप्रदेशबड़ी खबरें
पुलिस ने बालविवाह रुकवाया, तो दूल्हा दुल्हन की छोटी बहन को अगवा कर ले गया अपने साथ

ग्वालियर: घटना मुरैना के पोरसा परदुपुरा गांव की है । जहां पुलिस को बाल विवाह की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने शादी का रुकवा दिया । इससे नाराज दूल्हा, दुल्हन की ही छोटी बहन को अगवाकर अपने साथ ग्वालियर ले गया । मुरैना निवासी विनोद सखवार की शादी 10 दिसंबर को पोरसा के परदुपुरा गांव में थी ।
जिस लड़की से उसकी शादी हो रही थी, उसकी उम्र 14 साल थी । इसकी सूचना चाइल्ड लाइन और जिला प्रशासन को दे दी। इस पर पुलिस के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बाल विवाह रुकवा दिया। इससे दूल्हा इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी एक रिश्तेदार के साथ मिलकर 11 साल की दुल्हन की छोटी बहन को बुलाया । इसके बाद उसे जबरन अपने साथ लेकर चला गया । हालांकि पुलिस ने घेराबंदी की । दूल्हे को हिरासत में लेकर बच्ची को छुड़ा लिया।