रायपुर, लाकडाउन और कोरोना गाइड लाइन के प्रति लोगों के अनुशासन का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। राज्य में तीन दिन से पाजिटिविटी की दर कम हो रही है। मंगलवार को यह दर 27 फीसद रही। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को जारी सरकार की तरफ से आंकड़ों में 14 हजार 893 नए मरीज मिलने का जिक्र दिखा। पिछले 24 घंटे में 236 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 10 पुरानी मौतों को भी आंकड़े में शामिल किया गया है। इस वजह से कुल 246 मौतें दर्ज हुई है। राहत की बात यह है कि बीत दो दिनों से प्रदेश में जितने नए केस आ रहे हैं लगभग उतने ही मरीज कोरोना को हराने में सफल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – दुर्ग जिले में लापरवाह System ने 2 माह की मासूम बच्ची को मार डाला