Uncategorized
		
	
	
हफ्ता भर मौत से जूझते कन्नड़ फ़िल्म स्टार सत्यजीत ने जिंदगी की जंग हारी हार्ट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में चल रहा था इलाज

मुंबई। कन्नड़ एक्टर सत्यजीत का निधन हो गया है। इस हफ्ते के शुरुआत में हार्ट स्ट्रोक पड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। सत्यजीत का असली नाम सईद निजामुद्दीन है. वह एक बस ड्राइवर थे जिन्होंने थिएटर का हिस्सा बनकर अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया था। उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी. उन्होंने अपने तीस साल के फिल्मी करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।



