Uncategorized
नक्सलियों ने बीच सड़क में लगाया टिफिन बम, बीएसएफ के जवानों ने किया डिफ्यूज

कांकेर। कांकेर जिले में बीएसएफ के जवान ने टिफिन बम बरामद किया है। सर्चिंग पर निकली बीएसएफ की 17वीं बटालियन के जवानों ने बम को बरामद करने के बाद मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। जवानों को डेटोनेटर और 70 मीटर तार भी मिले थे। बम मिलने की अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिधर्त ने पुष्टि की है।



