माँ बनने वाली हैं रुबीना दिलैक,क्लिनिक के बाहर हुई स्पॉट

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर मीडिया के नजरों में बनी रहती हैं। अपने एक्टिंग, लुक्स और स्टाइल के अलावा रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस फैंस के साथ अक्सर अपनी फोटोस और वीडियोंस भी शेयर करती रहती हैं। फैंस रुबीना के हर बात जानने काफी उत्सुक रहते हैं। ऐसे में अब खबर हैं कि रुबीना माँ बनने वाली हैं। हाल ही में रुबीना को एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया, इसके बाद से एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने के कयास लगाए जा रहें हैं।
बता दें कि रुबीना साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। शादी के बाद से ही आए दिन रुबीना की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाते रहते हैं। फैंस यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह जोड़ी आखिर बेबी प्लानिंग कब करेगी? रुबीना कभी भी किसी क्लिनिक के बाहर स्पॉट हो जाएं तो लोग यही कयास लगाते हैं कि वह मां बनने वाली हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। रुबीना हाल ही में अभिनव के साथ एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट की गईं। इसी बिल्डिंग में एक डॉक्टर का भी क्लीनिक है। यह देखकर फैंस को लगा कि रुबीना प्रेग्नेंट हैं और अपना चेकअप कराने आई हैं।
वहीं प्रेग्नेंसी की अफवाह पर रुबीना ने चुप्पी तोड़ी हैं। रुबीना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर सारी सच्चाई बताई है। रुबीना ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रेग्नेंसी को लेकर एक गलत धारणा, अभिनव अगली बार किसी बिल्डिंग में जाने से पहले हमें चेक करना होगा कि वहां कोई क्लीनिक तो नहीं है। भले ही हम वहां किसी काम से, काम की मीटिंग से ही क्यों न जा रहे हों।’ रुबीना के ट्वीट के बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर शुरू हुईं सभी अटकले रुक गई हैं। रुबीना के ट्वीट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘सुपर रुबीना, क्या जवाब है।’ खैर रुबीना ने तो बेबी प्लानिंग को लेकर साफ कर दिया हैं कि, फिलहाल एक्ट्रेस का ध्यान अपने काम पर है।