देश

Modi security breach: कैसा होता है हमारे देश के प्रधानमंत्री का सुरक्षा का घेरा ? SPG का क्या होता है काम ?

पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इसके चलते प्रधानमंत्री को बिना कार्यक्रम के ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. देश के प्रधानमंत्री को रास्ता जाम होने की वजह से वापस लौटना पड़ा हो. ये बात उस राज्य के लिए भी भारी शर्मिंदगी भरी है. खैर, राजनिति अपनी चाल चलती रहेगी.

हम आपको बता रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए किस तरह का सुरक्षा प्रोटेक्शन दिया जाता है.
– देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शंन ग्रुप (SPG) की होती है.
– पीएम की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री के साथ लगभग 100 लोगों का एक दल होता है.
– जब प्रधानमंत्री चलते हैं, तब भी वे वर्दी के साथ-साथ सिविल ड्रेस में एनएसजी के कमांडो से घिरे होते हैं.
– हमलावरों को गुमराह करने के लिए काफिले में, प्रधानमंत्री के वाहन के समान ही दो डमी कारें शामिल होती हैं.
– जैमर के साथ एक एक टाटा सफारी भी पीएम के काफिले के साथ चलती है.
– जैमर वाहन के ऊपर कई एंटेना होते हैं.
– जैमर सड़क के दोनों ओर रखे गए बमों को 100 मीटर की दूरी पर डिफ्यूज करने में सक्षम हैं.
– इन सभी कारों पर NSG के सटीक निशानेबाज तैनात रहते हैं.
– प्रधानमंत्री को 24 घंटे सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की होती है.
– पीएम के दौरे वाले स्थाैनों पर एसपीजी के विशेष प्रशिक्षित निशानेबाज कमांडों को तैनात किया जाता है.
– पीएम के काफिले के ठीक आगे और पीछे पुलिस के सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां होती हैं.
– बाईं और दाईं ओर, दो और वाहन होते हैं और बीच में प्रधानमंत्री का बुलेटप्रूफ वाहन होता है.
– पीएम के काफिले में 2 बख्तरबंद BMW, 7 सीरीज सेडान, 6 BMW X5, और एक मर्सिडीज बेंज एंबुलेंस के साथ, एक दर्जन से अधिक वाहन रहते हैं.
– एसपीजी शूटर एक सेकेंड के अंदर आतंकियों को ढेर करने में सक्षम होते हैं.
– इन जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के तय मानदंडों के अनुसार ट्रेनिंग दी जाती है.
– एसपीजी के पास MNF-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन और 17 एम रिवॉल्वर जैसे अत्याधुनिक हथियार होते हैं.

हालांकि ये प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की बात है. लेकिन किसी रास्ते से जब प्रधानमंत्री का काफिला गुजरता है, तो वहां की स्थानीय पुलिस की सहमति बेहद जरूरी होती है. इसके बाद ही, प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ता है. अब ये सुरक्षा में चूक कैसे हुई और क्यों हुई. इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि बात व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस पद की है. जिसपर फिलहाल नरेंद्र मोदी विराजमान हैं. आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं, नीचे कमेंट कर जरूर बताएं.

narendra modi security breach, z+ security, spg security, prime minister security detail, pm security breach in hindi, president security, pm svanidhi, pm security guard salary, op chaudhary wikipedia, op chaudhary ias rank, o p chaudhary ias rank 2005, op chaudhary wife, op chaudhary ias biography, op chaudhary wife aditi patel, op chaudhary instagram, op chaudhary chhattisgarh, mukteshwari baghel, bhupesh baghel family, bhupesh baghel father, nand kumar baghel, bhupesh baghel son photo, bhupesh baghel ki jati kya hai, chhattisgarh cm name 2021, bhupesh baghel wife photo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button