देश
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र जारी,10 लाख नौकरियों देने का किया वादा
गुजरात चुनाव
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया। वहीं किसानों का कर्ज 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही।
मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कहा है कि बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई रद्द की जाएगी और फिर से सबको जेल भेजा जाएगा। कांग्रेस ने आगे कहा. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल के नाम से करेंगे।
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जाएगा, इनमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार, बार.बार पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का वादा किया है। साथ ही बेरोजगारों को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है।