मतदान के बीच कश्मीर में सेना ने कर दिया कमाल
ये तो आप जानते ही हैं कि आज देश के पांच राज्यों में मतदान चल रहा है, लेकिन इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना ने एक बड़ा काम कर दिया है । यहां सेना आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना के अधिकारी बता रहे हैं कि अभी तक पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. ऑपरेशन अभी अपने फाइनल स्टेज में है. कुलगाम में गुरुवार से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा हैl
आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है. माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी को घेर लिया गया है. हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है. आपको बता दें कि कुलगाम के इस इलाके में गुरुवार रात तो शांति रही, मगर शुक्रवार सुबह से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही है. सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है. तो मतदान की खबरों के बीच सेना की इस बड़ी कामयाबी पर आप क्या कहेंगे, अपनी राय भी कमेंट बॉक्स में जरूर रखें ।