रायपुर। नारायणपुर जिले में उद्यानिकी और मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज जिले में खनिज न्यास निधि की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि वनांचल में रहने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए खनिज न्यास निधि का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने अपने दौरे में नारायणपुर जिले में अधोसंरचना विकास के लिए 27.68 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वनांचल में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए उद्यानिकी और मत्स्य पालन के विस्तार के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में लीची, केले, जिमीकंद, अदरक और हल्दी जैसे कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि इमली की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया कि प्रोसेड इमली की मांग दक्षिण भारत के राज्यों में अधिक है। प्रोसेड इमली के निर्यात से प्रोसेसिंग कार्य से जुड़े समूहों को अच्छा मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा की और स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये जाए। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित परीयना विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए।