देश

सेल्फी लेने के शौकीन इस दर्दनाक बीमारी का हो रहे हैं शिकार

  • आपको भी सेल्फी लेने का शौक है तो संभल जाएं. दुनियाभर के डॉक्टर इसपर एकमत हो चुके हैं कि सेल्फी लेने वालों को एक अजीब बीमारी घेर सकती है. इस बीमारी का नाम है सेल्फी रिस्ट (selfie wrist). सैन फ्रांसिस्को के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ लेवी हैरिसन के अनुसार इस बीमारी में कलाई में तेज दर्द रहता है जो कि अंगूठे और रिंग फिंगर तक भी चला जाता है. बीमारी बढ़ने पर पूरे हाथ और कंधे तक में असहनीय दर्द रहने लगता है. यहां तक कि रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो जाता है.

 आंकड़ों के विश्वसनीय पोर्टल स्टेटिस्टा के अनुसार 62 प्रतिशत अमेरिकी लोग अपनी जिंदगी के किसी न किसी पड़ाव पर सेल्फी लेने के शौकीन हो जाते हैं. भारत में हालात और खतरनाक हैं. ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी और तमिलनाडु की तियागारजार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (TSM) ने मिलकर एक शोध किया. उन्होंने सेल्फी लेने को एक मानसिक रोग बताते हुए कहा कि सेल्फीटिस बीमारी को सेल्फीटिस बिहेवियर स्केल के जरिए माप सकते हैं और इसी आधार पर इसका इलाज होना भी जरूरी है. इलाज न मिलने पर मरीज जल्द ही सेल्फी लेने के लिए इतना ऑबसेस्ड हो जाता है कि खतरनाक हालातों को भी नजरअंदाज करने लगता है.

  • सेल्फी रिस्ट कार्पल टनल सिंड्रोम है. कार्पल टनल कलाइयों के बीच एक संकरी सुरंगनुमा जगह होती है जो छोटी हड्डियों से बनती है, इन हड्डियों को कार्पल बोन्स कहते हैं. ज्यादा सेल्फी लेने की वजह से इन हड्डियों में विकृति आने लगती है जो दर्द के रूप में दिखाई देती है. माना जा सकता है कि दर्द ही इसका शुरुआती लक्षण है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button