बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
The Accidental Prime Minister पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

- ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म और ट्रेलर पर बैन लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है. याचिकाकर्ता पूजा महाजन ने इस तुरंत सुनवाई की मांग की है. इस मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को ट्रेलर पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया था. ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.
- बता दें दिल्ली हाईकोर्ट में अनुपम खेर की फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ के प्रोमो को तुरंत रोकने के लिए याचिका लगाई गई थी. याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर में सिनेमाटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है. जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बैन की बात से इनकार कर दिया था. जिसके बाद याचिकाकर्ता अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.
- इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था. ये फिल्म 2004-2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की इसी नाम की किताब पर आधारित है. उसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रूप में दिखाया गया है