भारतीय बल्लेबाजों ने बिखेरा जादू, टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला ड्रॉ

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट का रोमांचक समापन ड्रॉ के साथ हुआ। रविवार (27 जुलाई) को हुए इस मुकाबले के आखिरी दिन भारत के तीन बल्लेबाजों—शुभमन गिल, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर—ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर जलवा दिखाया।
केएल राहुल शतक तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी निखरी बल्लेबाजी ने भारत को मजबूत स्थिति में रखा। शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दमदार पारी खेलकर 101 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 425 रन बनाकर पारी हार से बचाव किया और मैच को ड्रॉ करा लिया।
पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की जबरदस्त बढ़त हासिल की थी। मैच के दौरान इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने शुरुआती ओवर में ताबड़तोड़ 2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा, लेकिन सुंदर और जडेजा की बेहतरीन नाबाद पारियों ने अंग्रेजों के जीत के ख्वाबों पर पानी फेर दिया।
सीरीज में अब इंग्लैंड 2-1 से आगे है और दोनों टीमों की निगाहें 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले निर्णायक पांचवें टेस्ट पर टिकी हैं।
इस मुकाबले ने दर्शकों को दिलचस्प मुकाबले का स्वाद दिया और दोनों टीमों ने खेल का लुत्फ उठाया।