नेपाल की सड़कों पर गूंजा नाम मोदी का, युवाओं की पसंद बनी भारत-प्रशिक्षित महिला नेता!

नेपाल में इन दिनों बदलाव की आंधी चल रही है। सत्ता का समीकरण पलट चुका है, लेकिन सेना के हाथ में नियंत्रण होने के बावजूद संविधान साफ कहता है—नेपाल में सैन्य शासन नहीं हो सकता।
इसी उठापटक के बीच, सड़कों पर उतर आए हजारों युवाओं ने एक चौंकाने वाली मांग रख दी—“हमें भी मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए!”
युवाओं का साफ कहना है, जैसे मोदी ने भारत को आगे बढ़ाया, वैसा ही नेता अब नेपाल को चाहिए।
युवाओं ने सिर्फ माँग ही नहीं रखी, बल्कि एक नाम भी सामने रख दिया—सुशीला कार्की। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस, जो भारत से शिक्षा और विचारों की गहराई से जुड़ी हैं।
कार्की ने भी भारत और प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा—”मोदी जी के बारे में मेरी अच्छी राय है। भारत हमेशा नेपाल के साथ खड़ा रहा है। हमारे रिश्ते पड़ोसी से ज़्यादा परिवार जैसे हैं।”
बीएचयू से पढ़ी हुई कार्की को आज भी याद है गंगा किनारे छात्र जीवन। उन्होंने बताया कि वह विराटनगर में पली-बढ़ी हैं, जो भारत की सीमा के बेहद करीब है। उनके जीवन के कई खास पल भारत में गुज़रे। अब यही नेता नेपाल के युवा बदलाव के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं।




