ट्विंकल खन्ना का अफेयर पर खुलासा, काजोल रह गईं हैरान!

बॉलीवुड की दो दमदार और बेबाक एक्ट्रेसेस, ट्विंकल खन्ना और काजोल, अपने शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ से हर एपिसोड में सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार के एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे मेहमान बनीं, लेकिन जो चर्चा छिड़ी — उसने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया!
शो के “Agree-Disagree” सेगमेंट में ट्विंकल ने एक ऐसा बयान दे दिया कि स्टूडियो में हंसी के साथ बहस का माहौल बन गया। सवाल था —
“क्या बुजुर्ग अपने अफेयर छिपाने में नौजवानों से बेहतर होते हैं?”
ट्विंकल ने झट से कहा, “बिलकुल! उम्रदराज लोग इसमें एक्सपर्ट होते हैं, उन्हें बहुत प्रैक्टिस होती है।”
उनके इस जवाब पर फराह और अनन्या ने हामी भरी, लेकिन काजोल तुरंत असहमत दिखीं।
काजोल का कहना था, “आज के यंगस्टर्स सब कुछ छिपाने में माहिर हैं।”
इस पर अनन्या ने कहा, “सोशल मीडिया के जमाने में अब कुछ छिपता ही कहां है!”
फराह ने चुटकी ली — “युवा तो तब भी पोस्ट कर देते हैं, जब वो किसी रिलेशनशिप में नहीं होते!”
‘कपड़ों से भी तेज पार्टनर बदलते हैं युवा’
इस बहस में एक और दिलचस्प स्टेटमेंट आया — “आज के बच्चे अपने कपड़ों से भी तेज पार्टनर बदलते हैं।”
ट्विंकल ने इसे ‘अच्छी बात’ बताया — “अब लोगों को ‘लोग क्या कहेंगे’ की फिक्र नहीं, उन्हें पता है कि अगर रिश्ता नहीं चल रहा, तो आगे बढ़ो।”
अनन्या ने भी समर्थन करते हुए कहा कि पहले भी लोग पार्टनर बदलते थे, बस अब यह सब खुलकर होता है।
पहले भी मचा चुकी हैं तहलका!
इससे पहले शो में ट्विंकल और काजोल ने कहा था कि शादी में फिजिकल इनफिडेलिटी कोई डील-ब्रेकर नहीं होती, जिससे खूब बवाल मच गया था।


