मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
एमपी के मुख्यमंत्री हैं ‘दिग्विजय नाथ सिंधिया’- कैलाश विजयवर्गीय

- बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है, इसका पता नहीं है. विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम दिग्विजय नाथ सिंधिया हैं.
- भोपाल में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में लोग पूछते हैं कि मध्यप्रदेश का सीएम कौन है और मैं जवाब देता हूं कि दिग्विजय नाथ सिंधिया हैं, क्योंकि जो दिखता है उसे ही मुख्यमंत्री माना जाता है. कांग्रेस के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि इस सरकार की आयु रेखा टूटी हुई है, क्योंकि मैं राजनैतिक हस्त रेखा देखता हूं.
- महागठबंधन पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पहले जो कुत्ते सरीखे लड़ते थे वे अब साथ हैं, क्योंकि उन्हें मोदी को हराना है. मैं पूछता हूं क्यों मोदी को हराना है. विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि साल 2019 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है.
- उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में पहले से ज्यादा सीटें मिलेगी. नेताओं के पार्टी छोड़ने पर विजयवर्गीय ने कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नही पड़ता. पार्टी को किसी के आने जाने से कोई नुकसान नहीं है. विधानसभा और लोकसभा की स्थितियां अलग होती हैं.