बड़ी खबरेंमध्यप्रदेशहोशंगाबाद
केंद्रीय कृषि मंत्री ने की तारीफ, कंपनी ने आदेश के बाद बढ़े दाम पर ही 4700 क्विंटल धान खरीदा

होशंगाबाद: धान के बाजार में दाम बढ़ने पर फॉर्चून कंपनी के अनुबंध से पलट कर खरीदी नहीं करने के मामले में पिपरिया एसडीएम कोर्ट ने कंपनी को धान खरीदी का आदेश दिया था ।
कोर्ट के इस फैसले की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने तारीफ की है । वहीं आदेश के बाद कंपनी ने 3000 रु. क्विंटल के भाव से किसानों का धान खरीदना शुरू कर दिया है । 24 घंटे में 4700 क्विंटल धान खरीद लिया गया है।
कंपनी ने किसानों से उनका धान बाजार मूल्य से 50 रु. ज्यादा देकर खरीदने का अनुबंध किया था लेकिन जब बाजार में दाम बढ़े तो खरीदने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद कंपनी ने अनुबंध के अनुसार बढ़े हुए दाम पर ही खरीदी करने के आदेश कंपनी को दिए थे ।