गरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

गरियाबंद : प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला, आज कैद होगा मतपेटी में

गरियाबंद : महासमुंद लोकसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाने लगभग तेरह प्रत्याशी अपनीं मैदान में है जिनका पूरे लोकसभा भर से लगभग 22 लाख से भी ऊपर के मतदाता अपने मतों का उपयोग कर लोकसभा के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे जिनके भविष्य का फैसला आज मत पेटी में कैद हो जाएंगे ।महासमुंद लोकसभा जिसमे पूरे राज्य की नजर टिकी होती है ,क्योकि इस जगह से विद्याचरण शुक्ल , श्यामा चरण शुक्ल ,पवन दीवान अजित जोगी जैसे दिग्गजों का वर्चस्व रहा है ,परन्तु इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने दोनो राष्ट्रीय पार्टी से बाहरी प्रत्याशी ही मैदान में है जिसके वजह से मतदाता इस पेशोपेश में है कि महासमुंद लोकसभा का कमान किसके हाथों में सौपा जाए ताकि क्षेत्र का विकास सही ढंग से हो सके।

ये खबर भी पढ़ें – गरियाबंद : इमारती लकड़ी की चोरी करते पकड़े गए युवक

इस लोकसभा के लिए बीजेपी की ओर से चुन्नी लाल साहू को दावेदारी ढ़ी गई है ,परन्तु ये प्रत्याशी लोगो के बीच अपनी कोई अहम पहचान नही बना पाया है ,फिर भी क्या सोचकर बीजेपी इस प्रत्याशी के ऊपर दाव लगाई है ये मतदाता के समझ से परे है ,दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी के रूप में धनेंद्र साहू को उतारा है ये प्रत्याशी भी लोगो के नजरिया से बाहरी प्रत्याशी ही है परन्तु इनका दौरा राजिम विधानसभा में होते रहा है

117241 nvxrehxilu 1554969912

,परन्तु अस लोकसभा में केवल राजिम ही नही है बल्कि इसके अलावा 7 और विधानसभा बाकी है जहां उन्हें लोग अब भी अनजान और इस लोकसभा से बाहर के प्रत्याशी मां रहे है ,इन दोनों प्रत्याशियों के बीच स्थानीय प्रत्याशी के रूप में देवभोग से सरपंच संघ से देवेन्द ठाकुर ने भी अपनी किस्मत आजमाने स्थानीय मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में है जो पूर्व में बीजेपी में ही अपनी आस्था रखते थे और असंतुष्ट होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है जो शायद बीजेपी और कांग्रेस दोनो को नुकशान पहुचाया सकते है ।

ये खबर भी पढ़ें – गरियाबंद : अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी,दर्जनों यात्री घायल

वही लोगो का मानना है कि चुन्नी लाल साहु तो क्षेत्र के लिए एकदम नए प्रत्याशी है जिन्हें आम मतदाता जानने तक से भी इंकार कर रहे है ।अब देखना तो यही होगा कि हर प्रत्याशी अपनी स्थिति के अनुसार लोगो को लुभाने में लगे हुए थे और उनके भविष्य का फैसला आज मतदाता अपना वोट डालकर करेगी एक तरफ जहां तेरह प्रत्याशी मैदान में है वही प्रशासान इनमें से कोई उपयुक्त न होने की स्थिति में चौदहवें नम्बर की बटन में नोटा रखे है जो मतदाता के विचार के अनुरूप है ।
 

https://www.youtube.com/watch?v=_RDN6L32cds

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button