छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरें

दंतेवाड़ा : सीएम के आश्वासन के बाद बैलाडीला में आदिवासियों ने समाप्त किया आंदोलन

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में पंचायत संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत आदिवासियों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताकर बैलाडीला के डिपोजिट 13 को लेकर पिछले सात दिनों से चल रहे आंदोलन समाप्त कर दिया है। आदिवासी नेताओं और पंच-सरपंचों ने शासन-प्रशासन को 15 दिनों की मोहलत दी है। इन लोगों ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर इस मामले पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो फिर वह लोग एनएमडीसी के गेट पर दोबारा धरना देंगे और इसके बाद वे सड़क से सदन तक इस आंदोलन को लेकर जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आदिवासी नंदी राज पहाड़ को लेकर ज्यादा चिंतित है। इसके अलावा वनों की अंधाधुंध कटाई से भी इनको शिकायत है ।

tribe movement 2019613 153747 13 06 2019

आंदोलन को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला था और आगे भी सभी के सहयोग से इसे दोहरा सकते हैं, इसलिए समय सीमा पर सरकार को अपनी बातें पूरी करनी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को चार बिंदुओं पर सहमति दी थी, फिर भी आंदोलन जारी रहा। कल देर शाम एनएमडीसी के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी।
माना जा रहा था कि चेयरमैन बैजेंद्र कुमार ने सरकार से इस दिशा में सहयोग का अनुरोध किया था। जिसके बाद देर रात सरकार की तरफ से अल्टीमेटम प्रदर्शनकारियों को दिया गया था। 12 बजे रात तक की मोहलत दी गयी और फिर सुबह होते-होते प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया। इससे पहले दंतेवाड़ा के बचेली क्षेत्र के आदिवासी पिछले सात दिनों से लगातार दिन रात किरंदुल में डटे हुए थे और खनन ठेका को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें-  दंतेवाड़ा में 7 दिनों से चल रहा आदिवासियों का आंदोलन खत्म

सरकार के आश्वासन के बाद भी आंदोलन इस जिद पर जारी रहा कि सरकार की तरफ से अब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने लिखित आश्वासन के बाद अब हड़ताल को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
दूसरी तरफ सरकार भी इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह चौकस दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनको पूरी तौर पर न्याय देने का भरोसा दिया है। ऐसे में यह लगता है कि प्रशासन इस मामले पर सकारात्मक संज्ञान जरूर लेगा।
 

https://www.youtube.com/watch?v=VcaI91fCt1w&t=56s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button