
पाटन : CM भूपेश बघेल की गढ़ मे राशन वितरण पर हो रही धोखे से लोगो मे काफि उदशी छाई हुई है, कुम्हरि के समीप गाँव परसदा मे बीते दिनो राशन वितरण किया गया जिसमे चावल मे कटोती की समस्या से गाँव के लोग परेसान है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक किलो में 200 ग्राम की आस पास की चोरी की जा रही है, इस समस्या के बारे में चावल तौलक को कहने पर वह भी तौव से बात करते हैं, इस तरह की हरकत से ग्रामीना कई बार शिकायत करा चुके हैं, फिर भी कोई इनकी बात नहीं सुन रहा है