रायपुर: जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने बताया कि 24 मार्च को सुबह 9:26 बजे सप्तमी तिथि खत्म होकर अष्टमी तिथि में पदार्पण करेगी तथा रात 12 बजे भगवती का विशेष काल रात्रि निशा पूजन भद्रकाली के रूप के किया जाएगा। ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने बताया कि माँ भद्रकाली को दही वड़े का विशेष भोग लगेगा साथ ही 1008 कमल व गुलाब से अर्चन कर महाआरती होगी। आगे उन्होंने बताया कि 25 मार्च को सुबह 7 बजे नवमी तिथि लग जायेगी. जिस हेतु सुबह 10 से 12 बजे के मध्य हवन होंगे तथा इसके पश्चात कन्या पूजन व कन्या भोजन होंगे और उसी दिन महा भंडारे का आयोजन भी किया गया है। आज नवरात्रि के छठवें दिन शंकराचार्य आश्रम में विराजित भगवती राजराजेश्वरी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी भक्तों ने सर्वप्रथम ज्योत का दर्शन किये तथा संध्या कालीन व रात्रिकालीन महापूजन में सम्मिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित किए और महा आरती कर भगवती का प्रसाद चरणामृत के रूप में ग्रहण किये.
Related Articles
Please comment
Check Also
Close