मनी

नईदिल्ली : नए वित्त वर्ष में शेयर बाजार का धमाकेदार आगाज

 नई दिल्ली : शेयर बाजार ने नए वित्त वर्ष का स्वागत मजबूती के साथ किया है. वित्त वर्ष 2018-19 के पहले सत्र में सेंसेक्स 100 अंकों की ज्यादा तेजी से 33,062 पर जबकि निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 10,149 अंकों पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,180 के करीब पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 33,120 के ऊपर दस्तक दी. हालांकि, शुरुआती तेजी बाद सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल गए. फिलहाल, सेंसेक्स 59 अंक की तेजी के साथ 33,026 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 23 अंक उछलकर 10,135.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 24,243 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शेयरों में उतार-चढ़ाव

ये भी खबरें पढ़े 

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस 3-2 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और विप्रो 4.5-0.5 फीसदी तक टूटे हैं.
मिडकैप शेयरों ने भरा दम
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, टाटा ग्लोबल, एम्फैसिस, आईडीएफसी बैंक और आईआईएफएल होल्डिंग्स 4.2-1.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, पीएनबी हाउसिंग, सेंट्रल बैंक और आईडीबीआई बैंक 5-2.5 फीसदी तक टूटे हैं.
स्मॉलकैप शेयर भी चढ़े
स्मॉलकैप शेयरों में इलेक्ट्रोकास्टील कास्टिंग्स, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स, जीएम ब्रुवरीज, दिलीप बिल्डकॉन और जय भारत मारुति 16.2-7.25 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में केन फिन होम्स, चलिटी, वीडियोकॉन, डायमंड पावर और गीतांजलि जेम्स 6.7-4.8 फीसदी तक लुढक़े हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button