फिल्म दृश्यम 2 ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अब तक 75.64 करोड़ की कमाई की

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आ रही हैं। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आखिरकार काफी लंबे समय के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई थी और चार दिनों में ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन 21.59 करोड़ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। सोमवार को मूवी ने 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं अबतक का टोटल कलेक्शन 75.64 करोड़ का हो चुका है।
अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ आने वाले दिनों में और भी धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म ने पहले सप्ताह में लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। बता दें कि, फिल्म दृश्यम 2 अजय देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था। ‘दृश्यम 2’ में श्रिया शरन, तब्बू, रजत कपूर, इशीता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं।