देशबड़ी खबरेंविदेश

दुनिया के पहले खरबपति होंगे, जैफ बेजॉस, मुकेश अंबानी इतने साल में बन जाएंगे खरबपति

नईदिल्ली, दुनिया में फिलहाल कोई भी खरबपति नहीं है. लेकिन एक अध्यन सामने आया है जिसमें बताया गया है कि कौन कबतक खबरबति बन सकता है. इस लिस्ट में कई लोगों के नाम हैं

पत्नी से तलाक के कारण अपनी प्रॉपर्टी में से 38 बिलियन डॉलर गंवाने के बावजूद अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजॉस की कुल संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक 2026 तक 13 फिगर क्लब यानी कि 13 अंकों में पहुंचने वाले पहले अमीर हो सकते हैं.

अमेजॉन के संस्थापक जैफ अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है और उनकी अगर पूरी प्रॉपर्टी की बात की जाए तो पिछले 5 साल में औसतन 34 फ़ीसदी की बढ़ोतरी उसमें हुई है. इस तरह वे साल 2026 में दुनिया के पहले खरबपति (ट्रिलिनेयर)  बन जाएंगे.

एक अध्ययन में कहा गया है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, जैफ की तुलना में करीब एक दशक बाद खरबपति बन जाएंगे. उनकी मौजूदा कमाई की दर के मुताबिक वे 51 साल की उम्र में ट्रिलेनियम बन सकते हैं.

भारत के मुकेश अंबानी 2033 तक खरबपति बन सकते है. जब वे 75 साल के होंगे.

कहा गया है कि चीनी रियल स्टेट टाइकून जू जीयायेन 2027 में दुनिया के दूसरे खरबपति बन सकते हैं. इसी तरह अलीबाबा के जैक मा 2030 तक  खरबपति बन सकते हैं.  जब उनकी उम्र 65 साल की होगी.

इस अध्यन में जिन 25 व्यक्तियों का विश्लेषण किया गया है, उनमें केवल 11 लोगों को ही जीवित रहते हुए खरबपति यानि ट्रिलिनेयर बनने का मौका मिल सकता है. ये अध्यन उनकी वर्तमान संपत्ति विकास दर के आधार पर किया गया है.

सूची में शामिल दूसरे व्यक्ति टेंसेंट होल्डिंग के अध्यक्ष और सीईओ, महुआ बैंक बर्नार्ड अरनॉल्ट, पूर्व माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, मॉम एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक माइकल और गूगल के संस्थापक लैरी पेज शामिल है.

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button