एक्ट्रेस कंगना रनौत को पहली चुनाव में हासिल हुई धाकड़ जीत

कंगना अब पॉलिटिक्स में अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कंगना रनौत को जबसे बीजेपी ने मंडी से टिकट दी थी, तबसे ही एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रहीं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी रैली और प्रचार को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहीं। वहीं अब एक्ट्रेस को इसका फल भी मिल गया है। जी हां, कड़ी मेहनत के बाद कंगना ने मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह को हराकर 537022 वोटों से धाकड़ जीत हासिल कर ली है। बता दें कि देश भर में छोटी काशी के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट रही, जहां भाजपा से कंगना रनौत और कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल करना कंगना के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। वहीं, इस जीत के बाद कंगना ने ये भी साबित
कर दिया है कि अगर सच्चाई और लगन से मेहनत की जाए तो सपने सच हो ही जाते हैं।
अब कंगना देश की हर लड़की के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके अपनी जीत की खुशी जताई है और समस्त मंडीवासियों का धन्यवाद किया है। बता दें कि चुनावी प्रचार के बीच कंगना और विक्रमादित्य के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी।