
धमतरी,
- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चन्दूलाल साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 14 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
- इन निर्माण कार्यों के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। इनमें धमतरी के ग्राम पंचायत श्यामतराई के साहूपारा में शेड निर्माण के लिए ढाई लाख रूपए, ग्राम पंचायत धौराभाठा के ग्राम रावणगुड़ा में रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख रूपए और ग्राम पंचायत भोयना में साहड़ा चौक में रंगमंच निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
- इसी तरह ग्राम पंचायत बलियारा के आदिवासी पारा में चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपए और कुरूद के ग्राम पंचायत संकरी स्थित ज्ञान मंदिर चौक में टीन शेड निर्माण के लिए छ: लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।