बड़ी खबरेंखेल
सन्यास के बाद अब पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के लिए करेंगे ये काम

मुंबई: इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, अब इसके बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहा है । जिसमें वे IPL की पांच बार विजेता टीम मुंबई इंडियंस के साथ काम करेंगे।
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पटेल अब टीम के कोचिंग स्टाफ और स्काउट ग्रुप के साथ मिलकर काम करेंगे। वह 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और दोनों बार टीम ने खिताब जीते थे।
वहीं पार्थिव पटेल ने कहा, “मैंने मुंबई इंडियंस के लिए अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाया था, जो तीन साल चैंपियन टीम के साथ मेरी यादों के रूप में जुड़ी हुई है।
अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करूं। उन्होने कहा कि इस अवसर के लिए मैं मुंबई इंडियंस प्रबंधन का आभारी हूं ।