साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन अपने पारंपरिक रीति रिवाजों को काफी अच्छे से फॉलो करते हैं। हाल ही में अल्लु अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी के बर्थडे के मौके पर अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंचे और परिवार संग माथा टेका। अल्लु अर्जुन के अमृतसर विजिट के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में अल्लु आम लोगों की तरह ही लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।
अल्लु की वाइफ स्नेहा का आज 37वां जन्मदिन है। पत्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए अल्लु ने परिवार सहित गोल्डन टैंपल की यात्रा की।
अल्लु अर्जुन भारतीय संस्कृति को हमेशा बढ़ावा देते हैं। जहां बॉलीवुड स्टार्स अपने बर्थडे पर लंच और डिनर डेट पर जाते हैं तो वहीं अल्लु ने अपने परिवार के साथ गोल्डन टैंपल में माथा टेककर फैंस का दिल जीत लिया।
अल्लु परिवार के साथ सभी त्यौहारों को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं बीते दिनों गणेशोत्सव के मौके पर भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बेटी के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे।