अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अमित चावड़ा

अहमदाबाद : कांग्रेस पार्टी ने अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अमित चावड़ा अंकलाव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले भरत सिंह सोलंकी प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में नेतृत्व करने वाले नए प्रदेश प्रमुख की तलाश पार्टी में पहले भी चल रही थी. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस पद के लिए दावेदारी जता चुके थे.
राज्यसभा चुनाव में नहीं मिली सीट
सूत्रों के मुताबिक गुजरात कांग्रेस प्रमुख सोलंकी ने 19 मार्च को दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, सोलंकी ने राज्यसभा सीट नहीं मिलने की वजह से इस्तीफे की पेशकश करने की खबरों को खारिज कर दिया था.
http://kim https://4rtheyenews.com/kim-jong-trip-to-china/
बहरहाल, सोलंकी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. सूत्रों के मुताबिक इस पद के लिए ओबीसी नेता एवं विधायक अल्पेश ठाकुर के नाम की चर्चा है. सोलंकी ने दो दिन पहले इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था कि राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोलंकी ने इस बात से भी इनकार किया था कि वह कांग्रेस से नाखुश हैं और पार्टी ने चुनावों के लिए सही उम्मीदवार चुन लिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी का एक योद्धा हूं और जो मुझे करने को कहा जाएगा, करूंगा.’’