अमित जोगी का ट्वीट : कृषि मंत्री भी बीमार, कृषि मंत्रालय भी बीमार

रायपुर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कृषि विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री बीमार क्या हुए कृषि मंत्रालय की ही तबियत खराब हो गई है. कृषि मंत्री के अस्वस्थ्य होने का ये मतलब तो नहीं कि पूरा कृषि विभाग ही बीमार पड़ जाए. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किस तरह से संचालित हो रहा है वह विभाग के अधिकृत ट्विटर हैंडल @agricggov को खोलने से पता चलता है. इस ट्विटर हैंडल से कृषि विभाग के कार्यों की जानकारी मिलती है. लेकिन यह विभाग का यह ट्विटर हैंडल बीते 7 महीने से अपडेट ही नहीं है. आखिरी पोस्ट यहाँ 5 अक्टूबर 2018 का है.
अमित जोगी ने कहा कि जब भूपेश सरकार को बने 5 महीने हो गए हैं और किसानों के दम पर सरकार बनने की बात कही जाती तो क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने कृषकों हित में कोई काम नहीं किया ? क्या किसानों की समस्याओं का समाधा नहीं हुआ ? अगर हुआ तो विभाग के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी क्यों नहीं ? अमित जोगी ये सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल तंज भी कसा है कि माना कि पूर्ववर्ती सरकार के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री जी के परम मित्र हैं. लेकिन इस मित्रता से अगर मुख्यमंत्री जी वास्तव में कोई सीख लेना चाहते हैं तो ये होना चाहिए कि कैसे कृषि विभाग नहीं चलाया जाना चाहिए. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का विनम्र आग्रह है कि छत्तीसगढ़ के 70 लाख कृषकों की ख़ातिर कृषि विभाग कृपया इक्कीसवी सदी में आने की असीम कृपा करे.