बॉलीवुड के बाद अब टीवी पर धमाल मचाएगी अंकिता श्रीवास्तव

फिल्म ‘वेलकम बैक’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव नए शो ‘दास्तां-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ से अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो में अंकिता को फिरदौस नाम का किरदार निभाते देखा जाएगा. अंकिता ने जारी बयान में कहा, मैं फिरदौस का किरदार निभा रही हूं, जो राजकुमार सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हूं.
ये खबर भी पढें – फैन्स के लिए सरप्राइज, फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान
यह पहली बार है कि मैं टीवी शो कर रही हूं. इस किरदार का फील बहुत बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण है. बता दें, फिल्म ‘वेलकम बैक’ में सेंट्रल कैरेक्टर निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव लखनऊ की हैं. वेलकम बैक फिल्म में अंकिता ने उसी भूमिका को निभाया था, जिस भूमिका को फिल्म वेलकम में मल्लिका शेरावत ने निभाया था. इस फिल्म में अंकिता राजकुमारी चांदनी उर्फ बबिता के किरदार में थीं.
वह इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर दोनों से ही प्यार का नाटक करती हैं. अंकिता इसके पहले मोटर मैकेनिक फुलवा की कमाल कहानी शीर्षक वाली शार्ट फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा वे गंगूबाई और लाइफ्स गुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
2 ) प्रणीता सुभाष को प्रशंसकों संग जुड़ाव पसंद
अभिनेत्री प्रणीता सुभाष का कहना है कि उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ा रहना पसंद है, लेकिन वह इस पूरे अनुभव को एक व्यक्तिगत भाव देना चाहती हैं। एक बयान के मुताबिक, इसके लिए वह अपने व्यक्तिगत एप के साथ आ रही हैं। प्रणीता ने न्यूयॉर्क की प्रौद्योगिकी कंपनी, एस्केप एक्स के सहयोग के साथ प्रणीता सुभाष ऑफिशियल एप लॉन्च किया है।
ये खबर भी पढ़ें – नई फिल्म की तैयारी में जुटे टाइगर और वाणी,
प्रणीता ने कहा, अपने खुद के एप को लॉन्च करने पर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने और उनसे बात करने में मजा आता है। लेकिन इसके साथ हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं, क्योंकि यह काफी व्यक्तिगत है।
ये खबर भी पढ़ें – अजय देवगन की फिल्म पर साढ़े साती!
कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि इसे काफी संवादात्मक रखूंगी और मेरा वादा है कि जब भी संभव होगा इसे देखा करूंगी। मेरे पास बहुत-सी प्रतियोगिताएं होंगी, बहुत-सा मजा होगा और यह फिल्म के प्रचार से कहीं अधिक होगा। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=uGauhU2uuf4