बारिश का मजा लेने पति विराट कोहली संग स्कूटी में निकली अनुष्का शर्मा
लग्जरी गाड़ियों का शौक रखने वाले विराट कोहली हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को एक्टिवा में बैठाकर राइड का मजा लेने निकले, दोनों के इस रोड ट्रिप की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में अनुष्का ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि विराट कोहली ने ग्रीन शर्ट और ब्लैक जींस पहनी है। स्कूटी चलाते समय अनुष्का और विराट दोनों ने ही ब्लैक हेलमेट लगा रखा है, जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने दोनों को पहचान लिया। पति के साथ स्कूटी में सवार अनुष्का शर्मा ने मुंबई की बारिश का मजा लिया वे इस दौरान बारिश से बचने के लिए हाथों में छाता लिए बैठी रही।
वीडियो विराट और अनुष्का के मड आइलैंड से लौटने का बताया जा रहा है, जहां शनिवार को दोनों किसी प्रोजेक्ट के शूट के लिए पहुंचे थे। शूटिंग खत्म करने के बाद विराट पत्नी अनुष्का को लेकर स्कूटी में आम लोगों की तरह निकले। स्टार बल्लेबाज और उम्दा अभिनेत्री का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में शादी की थी। बीते साल ही कपल बेटी वमिका के पैरेंट्स बने हैं।