छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सवाल- ‘जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा’

आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है. इसको लेकर सियासत गर्म हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. लेकिन श्रद्धांजलि के साथ बघेल ने सरकार से सवाल भी पूछे हैं. बघेल ने पूछा है कि जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा.
भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, “सवाल तो है साहेब! जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा? कौन था इस साजिश के पीछे? पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र उनकी शहादत को सलाम करता है.”