ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर से इंदौर में छेड़छाड़, आरोपी का नाम आदिल खान !

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान एक चिंताजनक घटना सामने आई जब ऑस्ट्रेलिया टीम की दो महिला क्रिकेटरों से इंदौर में छेड़छाड़ की गई। घटना गुरुवार सुबह हुई जब दोनों खिलाड़ी रैडिसन ब्लू होटल से नाश्ते के लिए कैफे जा रही थीं। खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने उन्हें फॉलो करना शुरू किया और उनमें से एक खिलाड़ी के साथ अभद्र हरकत कर मौके से भाग गया ।
खिलाड़ियों ने तुरंत सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को सूचना दी, जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा टीम और पुलिस को अलर्ट भेजा। MIG पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और आरोपी की पहचान आकिल खान के रूप में की, जिसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमानी मिश्रा ने खुद होटल पहुंचकर खिलाड़ियों से बात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की अस्मिता भंग करने हेतु बल प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना के बाद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं, जिसके जवाब में स्थानीय प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है। टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी अब सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट के अपने अगले मुकाबले पर ध्यान केंद्रित करेंगी।




