एकता के पथ पर बस्तर: सरदार पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च, स्वच्छता व वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

बस्तर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च का समापन उत्साह और एकता के संदेश के साथ हुआ। वन मंत्री केदार कश्यप ने समारोह में कहा कि आधुनिक भारत की नींव रखने में लौह पुरुष पटेल का योगदान अद्वितीय और सदैव प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि उनकी संगठन क्षमता और दृढ़ संकल्प ने देश की रियासतों को एकसूत्र में बांधकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। युवा पीढ़ी को उनके विचारों से सीखकर देश की एकता को और मजबूती देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सरदार पटेल के ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहा यह अभियान पटेल के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बन रहा है। सभी उपस्थित लोगों ने आत्मनिर्भर भारत और 2047 तक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प भी लिया।
यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने करीतगांव से मालगांव तक पदयात्रा की। मालगांव पहुंचने पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद दंतेश्वरी मंदिर के पास रूद्रप्रताप देव टाउन क्लब प्रांगण में सभा के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, नगर पालिक निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन समेत अनेक जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।




